Samsung Galaxy On सीरीज़ का इनफिनिटी डिस्प्ले वाला फोन जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च




सैमसंग इंडिया जल्द ही अपनी गैलेक्सी ऑन सीरीज़ का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने जानकारी दी है कि गैलेक्सी ऑन ब्रांड का यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन जुलाई के पहले हफ्ते में लॉन्च किए जाएगा। जानकारी दी गई है कि यह गैलेक्सी ऑन स्मार्टफोन सुपर एमोलेड डिस्प्ले तकनीक से लैस होगा। सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। 
नया Samsung Galaxy On स्मार्टफोन सैमसंग के एक्सीनॉस प्रोसेसर के साथ आएगा। यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट होगा। दरअसल, इस प्रोडक्ट के ज़रिए कंपनी की नज़र चीनी कंपनियों के हैंडसेट को पछाड़ने पर होगी। सैमसंग अपनी गैलेक्सी ऑन सीरीज़ के अगले स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले डिजिटल
याद रहे कि सैमसंग की गैलेक्सी ऑन सीरीज़ के आखिरी फोन Galaxy On7 Prime को साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस फोन की अहम खासियत सैमसंग मॉल था। 
दूसरी तरफ, Samsung Galaxy J8 को मार्केट में 28 जून को उपलब्ध करा दिया जाएगा। याद रहे कि इस फोन को बीते महीने भारत में लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy J8 की कीमत 18,990 रुपये है। इसका सिर्फ एक वेरिएंट है- 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज। स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक और गोल्ड रंग में बेचा जाएगा। 
सैमसंग गैलेक्सी जे8 में 6 इंच का एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट डिज़ाइन है।  Galaxy J8 डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है, एफ/1.9 अपर्चर वाला। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दोनों ही तरफ फ्लैश भी दिए गए हैं। स्मार्टफोन फेसियल रिकग्निशन के साथ आता है।
Previous
Next Post »