Jio को BSNL का जवाब, कई प्रीपेड प्लान में मिलेगा और डेटा



सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने प्रीपेड स्पेशल टैरिफ वाउचर को रिवाइज किया है। 155 रुपये वाला प्लान नए बदलाव के बाद यूज़र को 2 जीबी दैनिक डेटा देगा। इसके अलावा Rs. 14, Rs. 29, Rs. 40, Rs. 57, Rs. 68, Rs. 78, Rs. 82, Rs. 85, Rs. 198 और Rs. 241 वाले प्लान भी रिवाइज़ किए गए हैं, जो यूज़र को ज्यादा डेटा देंगे। BSNL ने हाल में अपने असीमित लाभ वाले प्रीपेड पैक अपग्रेड किए थे। अपग्रेड पैक अब 2 जीबी तक दैनिक डेटा दे रहे हैं, जो पहले 1 जीबी और 1.5 जीबी ही दे रहे थे। इसके अलावा बीएसएनएल ने ईद और फीफा वर्ल्ड कप स्पेशल पैक भी उतारे थे। 
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट की मानें तो 14 रुपये वाला प्लान 1 जीबी डेटा देगा, जो पहले 110 एमबी डेटा 1 दिन के लिए देता था। वहीं, 29 रुपये का 3 दिन वाला प्लान समान लाभ के साथ आएगा। 39 रुपये और 56 रुपये वाले प्लान की वैधता बढ़ाकर 5 दिन और 21 दिन (क्रमश:) की गई है।
एक 68 रुपये वाला नया कथित प्लान भी है, जो 2 जीबी डेटा देगा, यह पहले 1 जीबी लाभ दे रहा था। वैधता 5 दिन की होगी। 78 रुपये और 82 रुपये वाले प्लान अब 4 जीबी डेटा देगे, जो पहले 2 जीबी दे रहे थे। 82 रुपये वाला प्लान मुफ्त पीआरबीटी सेवा के साथ आएगा। आखिर में 241 रुपये वाला प्लान है, जो 7 जीबी डेटा का लाभ 30 दिन तक देगा। पहले इसमें 2.7 जीबी डेटा मिलता था। 
ध्यान रहे, Reliance Jio से मुकाबला तेज़ करने के लिए BSNL ने  अपने मौज़ूदा असीमित प्रीपेड पैक और स्पेशल टैरिफ वाउचर को अपग्रेड किया है। अपग्रेड पैक में 2 जीबी दैनिक डेटा का लाभ दिया जाएगा, जो पहले 1 जीबी और 1.5 जीबी था। ये बदलाव BSNL यूज़र को  186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान में देखने को मिलेंगे। साथ ही एसटीवी की बात करें तो अपग्रेड का फायदा 187 रुपये,  333 रुपये, 349 रुपये, 444 रुपये और 448 रुपये में मिलेगा। 
नई जानकारी BSNL के मॉनसून ऑफर के ठीक बाद आई है। अपग्रेड का फायदा 18 जून से देशभर में मिलना शुरू हो जाएगा। पिछले हफ्ते सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर ने फीफा वर्ल्ड कप स्पेशल पैक जारी किया था, जिसमें 28 दिन तक यूज़र को  4 जीबी डेटा का लाभ दिया जा रहा है। BSNL ने साथ ही ईद मुबारक पैक भी उतारा था, जिसमें यूज़र को असीमित वॉयस कॉल समेत 100 एसएमएस हर दिन का लाभ दिया जा रहा है। इस प्लान की कीमत 786 रुपये है।
Previous
Next Post »