Idea की वीओएलटीई सेवा अब 'हर जगह', मुफ्त पा सकते हैं 30 जीबी डेटा



Idea सेल्युलर ने भारत में मंगलवार को अपनी 4जी वीओएलटीई सेवा को और 5 सर्कल में लागू कर दिया है। और इन सर्कल में वीओएलटीई कवरेज के बाद कंपनी का कहना है कि उसने अपने सभी 4जी सर्कल में 4जी वीओएलटीई सेवा पहुंचा दी है। कुल 20 सर्कल के साथ आइडिया ने देशभर में 4जी सेवा का विस्तार कर दिया है। जिन नए सर्कल में वीओएलटीई सेवाएं गई हैं, उनमें है - हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, असम, नॉर्थ ईस्ट और जम्मूद कश्मीर हैं। पहले की तरह आइडिया अपने सब्सक्राइबर को 30 जीबी डेटा मुफ्त में दे रही है। 
पहले इंस्टालमेंट में 10 जीबी डेटा एलॉट किया जाएगा, जो यूज़र को पहले वीओएलटीई कॉल पर मिलेगा। दूसरी 10 जीबी की इंस्टालमेंट फीडबैक देने पर मिलेगी। आखिर में 10 जीबी डेटा 8 हफ्ते इस्तेमाल करने के बाद प्रतिक्रिया देने पर मिलेगा।
ज्ञात हो, 4जी वीओएलटीई तकनीक के साथ अपनी 4जी सेवाओं की शुरुआत कर रिलायंस जियो ने एयरटेल और वोडाफोन जैसी बड़ी कंपनियों को मात दी थी। जवाब में सालभर बाद एयरटेल ने अपनी 4जी वीओएलटीई सेवाओं की शुरुआत मुंबई से की। इसी साल जनवरी से वोडाफोन ने भी अपने सुपरनेट 4जी ग्राहकों को वॉयस ओवर एलटीई सेवा का लाभ देना शुरू किया था। आइडिया, वीओएलटीई सेवा उपलब्ध कराने वाली भारत की चौथी कंपनी होगी। 
आइडिया यूज़र को वीओएलटीई सेवाओं के लिए अपनी स्मार्टफोन कंपनी पर निर्भर होना होगा। इस फीचर के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में वीओएलटीई के लिए सपोर्ट होना ज़रूरी है। इसके बाद ही एचडी वॉयस कॉल का मज़ा लिया जा सकेगा। 
वीओएलटीई सेवा के पहले चरण की बात करें तो आइडिया ने इसे महाराष्ट्र व गोवा, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जारी कर दिया था। आइडिया यूज़र को वीओएलटीई सेवाओं के लिए अपनी स्मार्टफोन कंपनी पर निर्भर होना होगा। इस फीचर के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में वीओएलटीई के लिए सपोर्ट होना ज़रूरी है। इसके बाद ही एचडी वॉयस कॉल का मज़ा लिया जा सकेगा।
Previous
Next Post »