Airtel ने अपने ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर के लिए नया ऑफर पेश किया है। एयरटेल ब्रॉडबैंड के नए ऑफर के मुताबिक, अगर सब्स्क्राइबर अपने प्लान के लिए 12 महीने का रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें 20 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, 6 महीने के रीचार्ज पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। कंपनी का लेटेस्ट ऑफर ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर के लिए हर सर्कल में उपलब्ध है। माना जा रहा है कि कंपनी डिस्काउंट के ज़रिए मौज़ूदा सब्सक्राइबर को तो फायदा पहुंचाना ही चाहती है, साथ में नए सब्सक्राइबर को भी जोड़ने की कोशिश है। ऐसा रिलायंस जियो के जियो फाइबर फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सेवा को लॉन्च करने से पहले किया जा रहा है। जियो ब्रॉडबैंड के बारे में यूज़र को मात्र 1,000 रुपये में 100 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड लाइन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और जियो टीवी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलने की खबर है। Airtel ब्रॉडबैंड सेवा में 300 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलती है। चुनिंदा प्लान अमेज़न प्राइम के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।
एयरटेल का 300 एमबीपीएस वाला प्लान 2,199 रुपये के मासिक शुल्क के साथ आता है। इसमें यूज़र को हाइ-स्पीड में 1200 जीबी डेटा मिलता है, साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा है। अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त है। नए ऑफर के तहत, अगर यूज़र 12 महीने के लिए इस प्लान को चुनते हैं तो उन्हें प्रभावी तौर पर एक महीने का शुल्क 1,758 रुपये पड़ेगा। इसी प्लान के लिए 6 महीने का भी रीचार्ज कराया जा सकता है। इसमें हर महीने प्रभावी कीमत 1,866 रुपये होगी। यह ऑफर 899, 1,099 और 1,299 रुपये वाले मासिक प्लान के साथ भी उपलब्ध है। आप एयरटेल की वेबसाइट पर जाकर अपनी सुविधा के अनुसार, एयरटेल ब्रॉडबैंड पर डिस्काउंट पा सकते हैं।
बता दें कि अलग-अलग सर्कल में एयरटेल ब्रॉडबैंड सेवा की कीमत अलग-अलग है। लेकिन डिस्काउंट प्रतिशत सारे सर्कल में एक समान है। इसका मतलब है कि एयरटेल के ग्राहक 12 महीने के लिए एक बार भुगतान करने पर 20 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। वहीं, 6 महीने वाला प्लान चुनने पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
दूसरी तरफ, जानकारी सामने आई थी कि रिलायंस जियो जल्द ही अपने ब्रॉडबैंड सेवा को सभी के लिए उपलब्ध करा देगी। कंपनी की इस सेवा की कीमत 1,000 रुपये से कम होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ब्रॉडबैंड सेवा में यूज़र को 100 एमएबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) फोन के ज़रिए अनलिमिटेड वॉयस और वीडियो कॉल की सुविधा मिलेगी, साथ में जियो टीवी ऐप का एक्सेस दिया जाएगा।