Motorola का लॉन्च इवेंट 2 अगस्त को, Moto Z3, Moto One और Moto One Power से उठ सकता है पर्दा


मोटोरोला का अगला प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट कंपनी के हेडक्वार्टर अमेरिका के शिकागो शहर में आयोजित होगा। भारतीय समयानुसार यह लॉन्च इवेंट 3 अगस्त को राते साढ़े 12 बजे है, यानी अमेरिका के हिसाब से तारीख 2 अगस्त होगी। कंपनी ने वीडियो ज़ारी करके इसका ऐलान किया। वीडियो में कहा गया है, "whole new way to connect, stream, download, video chat, and more." ऐसा लगता है कि इवेंट में मोटोरोला के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto Z3 को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा कई दिनों से सुर्खियों से हिस्सा रहे Moto One और Moto One Power से भी पर्दा उठाया जा सकता है। हालांकि, इन्हें अब Motorola One और Motorola One Power के नाम से जाना जाएगा। 

कंपनी के आधिकारिक अमेरिकी यूट्यूब चैनल पर वीडियो पब्लिश किया गया है। मोटोरोला ने साफ कर दिया है कि 2 अगस्त को होने वाले लॉन्च इवेंट में नए प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे। The Verge को दिए बयान में Motorola ने दावा किया कि आने वाले समय में यूज़र का फोन से इंटरेक्ट करने का तरीका बदल जाएगा। यह एक अलग किस्म के स्मार्टफोन की ओर इशारा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मोटोरोला कुछ इस अंदाज में ही मोटो ज़ेड3 के लिए माहौल बनानी चाहती है। गौर करने वाली बात है कि Moto Z2 Force को बीते साल जुलाई में लॉन्च किया गया था।
 


हाल के दिनों में मोटोरोला के अगले एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन मोटो वन और मोटो वन पावर के बारे में ढेरों जानकारियां सामने आई हैं। Android Headlines की रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी इस बार एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन के लिए मोटो की जगह Motorola नाम का इस्तेमाल करना चाहती है। इसके साथ दोनों फोन की ग्राफिक्स की बनी तस्वीरें भी साझा की गई हैं। पुराने दावे के मुताबिक, Motorola One Power एक मिड-रेंज डिवाइस होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आएगा।



पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, यह मोटोरोला ब्रांड का पहला फोन होगा जो iPhone X जैसे डिस्प्ले नॉच और वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। एंड्रॉयड हेडलाइन्स द्वारा सार्वजनिक किए गए रेंडर इस फोन के पुराने रेंडर से मेल खाते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि Motorola One और Motorola One Power दिखने में लगभग एक जैसे होंगे। हालांकि, मोटोरोला वन छोटी बॉडी और कम बैटरी क्षमता के साथ आएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि Motorola One और Motorola One Power में फ्रंट व बैक पैनल एक जैसे होंगे, लेकिन रियर कैमरा मॉड्यूल में मामूली अंतर होगा। 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Motorola One के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं उपलब्ध है। वहीं, Motorola One Power में 6.2 इंच फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो, 64 जीबी स्टोरेज और 12 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप होगा।

Previous
Next Post »