BSNL का यह प्लान दिलाएगा साल भर के रीचार्ज से छुट्टी!




BSNL ने एक लंबे समय की वैधता वाला प्रीपेड प्लान उतारा है। इस पैक की कीमत है 1,999 रुपये,जो यूज़र को हर दिन 2 जीबी डेटा देगा। पैक में असीमित वॉयस कॉल (दिल्ली-मुंबई छोड़कर) और 100 एसएमएस हर दिन का लाभ मिलेगा। इस पैक की वैधता 365 दिन या 12 महीने है। कुल मिलाकर इसमें 730 जीबी डेटा यूज़र को मिलेगा। यह पैक बीएसएनएल यूज़र को पीआरबीटी की सेवा भी देगा। इसके अलावा आपको बता दें कि कंपनी केरल सर्कल के अलावा कहीं भी 4जी सेवा नहीं देती है। 
बीएसएनएल का यह लॉन्ग-टर्म प्रीपेड पैक वर्तमान में चेन्नै और तमिलनाडु सर्कल में लागू है। यह जानकारी टेलीकॉम टॉक ने दी है। पैक प्रमोशनल लग रहा है और इसका फायदा 25 जून से लेकर 22 सितंबर के बीच ही उठाया जाा संभव होगा। जब से जियो ने लुभावने प्लान लाने शुरू किए हैं, बीएसएनएल समेत तमाम निजी कंपनियों में किफायती पैक देने की होड़ मच गई है।
1,999 रुपये वाले पैक के मुकाबले में जियो का 1,999 रुपये वाला प्लान है। यह 180 दिन की वैधता देता है और कुल 125 जीबी हाई-स्पीड डेटा यूज़र को दिया जाता है। हालांकि, ध्यान रहे, जियो देशभर में 4जी वीओएलटीई सेवा देती है। 
इस महीने की शुरुआत में बीएसएनएल ने कई प्रीपेड पैक का डेटा बढ़ाकर ध्यान खींचा था। 14 रुपये से लेकर 241 रुपये तक के पैक अपग्रेड होकर आए थे। इनमें 2 जीबी तक डेटा की बढ़त मिली थी, जहां पहले 1 जीबी व 1.5 जीबी तक ही दिया जा रहा था इनमें भी यूज़र को पीआरबीटी सेवा का लाभ मिलता था।BSNL का यह प्लान दिलाएगा साल भर के रीचार्ज से छुट्टी!
Ankit Chawla | Updated: Jun 27, 2018 12:42 IST
BSNL ने एक लंबे समय की वैधता वाला प्रीपेड प्लान उतारा है। इस पैक की कीमत है 1,999 रुपये,जो यूज़र को हर दिन 2 जीबी डेटा देगा। पैक में असीमित वॉयस कॉल (दिल्ली-मुंबई छोड़कर) और 100 एसएमएस हर दिन का लाभ मिलेगा। इस पैक की वैधता 365 दिन या 12 महीने है। कुल मिलाकर इसमें 730 जीबी डेटा यूज़र को मिलेगा। यह पैक बीएसएनएल यूज़र को पीआरबीटी की सेवा भी देगा। इसके अलावा आपको बता दें कि कंपनी केरल सर्कल के अलावा कहीं भी 4जी सेवा नहीं देती है। 
बीएसएनएल का यह लॉन्ग-टर्म प्रीपेड पैक वर्तमान में चेन्नै और तमिलनाडु सर्कल में लागू है। यह जानकारी टेलीकॉम टॉक ने दी है। पैक प्रमोशनल लग रहा है और इसका फायदा 25 जून से लेकर 22 सितंबर के बीच ही उठाया जाा संभव होगा। जब से जियो ने लुभावने प्लान लाने शुरू किए हैं, बीएसएनएल समेत तमाम निजी कंपनियों में किफायती पैक देने की होड़ मच गई है।
1,999 रुपये वाले पैक के मुकाबले में जियो का 1,999 रुपये वाला प्लान है। यह 180 दिन की वैधता देता है और कुल 125 जीबी हाई-स्पीड डेटा यूज़र को दिया जाता है। हालांकि, ध्यान रहे, जियो देशभर में 4जी वीओएलटीई सेवा देती है। 
इस महीने की शुरुआत में बीएसएनएल ने कई प्रीपेड पैक का डेटा बढ़ाकर ध्यान खींचा था। 14 रुपये से लेकर 241 रुपये तक के पैक अपग्रेड होकर आए थे। इनमें 2 जीबी तक डेटा की बढ़त मिली थी, जहां पहले 1 जीबी व 1.5 जीबी तक ही दिया जा रहा था इनमें भी यूज़र को पीआरबीटी सेवा का लाभ मिलता था।
Previous
Next Post »