Amazon Prime का मासिक सब्सक्रिप्शन अब सिर्फ 129 रुपये में









Amazon Prime ने गुपचुप ढंग से नया मासिक अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान भारत में उतार दिया है। नई स्कीम के तहत नॉन-प्राइम सब्सक्राइबर Amazon Prime की सेवाओं का लाभ अब सिर्फ 129 रुपये में ले सकते हैं। वर्तमान में यह सब्सक्रिप्शन डेबिट-क्रेडिट कार्ड तक सीमित था, जिसमें ऑटो रिन्यू मेथड लागू रहता है। हालांकि, अमेज़न यूज़र को इसके लिए 3 दिन पहले नोटिफाई करता है, जिससे एकाउंट ऑटो-रिन्यू हो सके। 
सालाना सब्सक्रिप्शन की बात करें तो Amazon Prime का लाभ उठाने के लिए खर्चने पड़ते हैं 999 रुपये। हमने अमेज़न इंडिया से सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान को लेकर बात की है, जिसे हम जल्द अपडेट करेंगे। जैसा कि हमने पहले बताया, कुछ यूज़र को अमेज़न का सब्सक्रिप्शन ऑफर दिख रहा है और हम भी इसे स्पॉट करने में सफल रहे। सबसे पहले फेसबुक यूज़र रवि मिश्रा और उसके बाद कई अन्य लोगों ने इसे देखा। हालांकि, यह सिर्फ नॉन-अमेज़न प्राइम मेंबर को ही दिखाई दे रहा है। Amazon Prime वर्तमान में यूज़र को वन-डे डिलीवरी, छूट के साथ समान दिन डिलीवरी, प्राइम वीडियो, अमेज़न म्यूज़िक का लाभ देती है।
हाल में ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने नो रश डिलीवरी सेवा शुरू की थी, जो यूज़र को देरी से डिलीवरी देने पर कैशबैक देती है। यूज़र के पास मासिक प्लान को रिन्यू ना करने का भी विकल्प है। 
बता दें कि Amazon Prime की भारत में शुरुआत जुलाई 2016 में हुई थी। उस वक्त इसकी प्रमोशनल कीमत 499 रुपये थी, जिसमें यूज़र को सालाना प्लान का लाभ मिला था। हालांकि, लॉन्च के एक साल बाद यह कीमत 999 रुपये हो गई और बड़ी संख्या में यूज़र इससे जुड़े। यूएस से तुलना करें तो Amazon Prime की कीमत सालाना 119 डॉलर (8,100 रुपये) है। भारत में यह तुलनात्मक तौर पर काफी सस्ता है। पिछले साल अमेज़न इंडिया ने प्राइम डे की शुरुआत देश में की थी, जो यूज़र को एक्सक्लूसिव डिस्काउंट और कैशबैक का लाभ देती है। यह लाभ सिर्फ अमेज़न प्राइम सब्सक्राइबर को ही मिलता है।
Previous
Next Post »