Xiaomi ने गुरुवार को जानकारी दी कि भारत में लॉन्च किए जाने के बाद से अब तक Redmi Note 5 सीरीज़ के कुल 50 लाख हैंडसेट बेचे जा चुके हैं। बता दें कि रेडमी नोट 5 सीरीज़ में ग्राहकों के लिए पास दो विकल्प हैं- Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro। इन दोनों हैंडसेट को भारत में फरवरी में लॉन्च किया गया था। Redmi Note 5 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, Redmi Note 5 Pro को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया गया था। हालांकि, नोट 5 प्रो वेरिएंट की कीमत बाद में 1,000 रुपये बढ़ा दी गई थी। ये स्मार्टफोन 18:9 डिस्प्ले, सेल्फी-लाइट मॉड्यूल और 4000 एमएएच बैटरी के साथ आते हैं। मार्केट में इन फोन की भिड़ंत Asus ZenFone Max Pro M1, Moto G6 और Oppo Realme 1 से है।
Xiaomi का दावा है कि रेडमी नोट 5 सीरीज़ के इन दोनों हैंडसेट ने सेल के मामले में नया रिकॉर्ड कायम किया है। यह भारत में सबसे तेज़ी से 50 लाख यूनिट वाली स्मार्टफोन सीरीज़ बन गई है। कंपनी ने बयान जारी किया कि Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro के सभी वेरिएंट को ग्राहकों द्वारा खासा पसंद किया गया है। हमारी भी कोशिश इन दोनों फोन की जबरदस्त मांग को जल्द पूरा करने की रही है।
लॉन्च के बाद पहले हफ्ते में आयोजित इन दोनों फोन की पहली फ्लैश सेल करीब 3 मिनट तक चली थी। इस दौरान शाओमी ने अपने रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो के कुल 3 लाख यूनिट बेचे थे। गौर करने वाली बात है कि Xiaomi Redmi Note 5 Pro को अब भी फ्लैश सेल के ज़रिए बेचा जाता है जबकि Xiaomi Redmi Note 5 अलग-अलग प्लेटफॉर्म के ज़रिए ओपन सेल में उपलब्ध है।
Redmi Note 5 सीरीज़, बीते साल के Xiaomi Redmi Note 4 फोन का अपग्रेड है। आईडीसी रिपोर्ट के मुताबिक, यह भारत में सबसे ज़्यादा उपलब्ध कराए जाने वाला फोन है। Xiaomi का कहना है कि उसने लॉन्च के बाद से अब तक करीब 1 करोड़ रेडमी नोट 4 फोन बेचे हैं। पहले 6 महीने में कंपनी ने 50 लाख Redmi Note 4 बेचे थे।
Xiaomi Redmi Note 5 के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। आपके पास 3 जीबी या 4 जीबी रैम में एक को चुनने का विकल्प होगा। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पैनल पर जगह मिली है। (पढ़ें रिव्यू)
शाओमी रेडमी नोट 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एलईडी सेल्फी-लाइट मॉड्यूल और ब्यूटीफाई 3.0 ब्यूटिफिकेशन तकनीक के साथ आता है। हमने आपको पहले ही बताया है कि शाओमी रेडमी नोट 5 के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही फोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकती है। लेकिन फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है।शाओमी रेडमी नोट 5 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 158.5x75.45x8.05 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro के स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 5 की तरह डुअल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें भी 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन को रफ्तार देने का काम करता है 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम के दो विकल्प हैं- 4 जीबी या 6 जीबी। इस हैंडसेट में भी फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। (पूरा रिव्यू पढ़ें)
Xiaomi Redmi Note 5 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ जुगलबंदी में मौज़ूद है एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाला सेंसर। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्स ल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। हाल में कंपनी ने अपडेट के ज़रिए हैंडसेट के यूज़र को फेस अनलॉक फीचर की सुविधा भी दी है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के दोनों वेरिएंट में स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव है।शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है। इसके बारे में लगातार 14 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का दावा है। इसका डाइमेंशन 158.6x75.4x8.05 मिलीमीटर है और वज़न 181 ग्राम।