महीने भर पहले Samsung ने भारत में अपने Samsung Galaxy A6 और Samsung Galaxy A6+ स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। अब मुंबई के एक नामी रिटेलर ने दावा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी ए6 के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत कम कर दी गई है। बता दें कि Samsung Galaxy A6 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है और यह सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। यह मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन वाला फोन है जिसे ब्लू, ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा Galaxy A6 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरा फीचर भी हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 2,000 रुपये कम होने की खबर है। अब यह 19,990 रुपये में मिलेगा। इस फोन का 64 जीबी वेरिएंट भी है, जिसे अभी तक उपलब्ध कराया नहीं गया है। इसकी भी कीमत 2,000 रुपये कम होने का दावा है।
Samsung Galaxy A6 को मई महीने में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट का दाम 21,990 रुपये और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये बताई गई गई थी। मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम की मानें तो Samsung Galaxy A6 का 32 जीबी वेरिएंट अब 19,990 रुपये मिलेगा। उन्होंने कहा कि 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में अब 20,990 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। यानी दोनों ही वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती होगी।
गौर करने वाली बात है कि अमेज़न इंडिया पर गैलेक्सी ए6 को कटौती की बाद वाली कीमत पर बेचा जा रहा है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि फोन की यह कीमत अमेज़न इंडिया पर किसी ऑफर की वजह से तो नहीं है। सैमसंग ईशॉप और पेटीएम मॉल पर अब भी सैमसंग गैलेक्सी ए6 के शुरुआती वेरिएंट को 21,990 रुपये में बेचा जा रहा है। हमने सैमसंग से कीमत की कटौती को लेकर संपर्क किया है। जानकारी मिलते ही हम इस खबर को अपडेट करेंगे।
Samsung Galaxy A6 में है इनफिनिटी डिस्प्ले
सैमसंग को हैंडसेट की कीमत में कटौती करने के लिए जाना जाता है, लेकिन लॉन्च के तुरंत बाद कटौती का यह मामला थोड़ा असामान्य है।
Samsung Galaxy A6 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला Samsung Galaxy A6 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। टॉप पर दिया गया है सैमसंग एक्सपीरियंस। फोन में 5.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जो सुपर एमोलेड भी है। इसमें सैमसंग के इनफिनिटी डिस्प्ले डिज़ाइन का इस्तेमाल हुआ है। आस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है। फोन में काम करता है ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7 सीरीज़ प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.6 गीगाहर्ट्ज़ है। साथ देते हैं 4 जीबी रैम। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एफ/1.7 अपर्चर से लैस होकर आया है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो एफ/1.9 है। दोनों कैमरे एलईडी फ्लैश के साथ आए हैं। साथ ही नए डिफॉल्ट कैमरा ऐप में लाइव बोकेह और बैकग्राउंड ब्लर शेप का विकल्प यूज़र को मिलेगा।
गैलेक्सी ए6 में सैमसंग ने 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के विकल्प दिए हैं। दोनों को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, हेडफोन जैक का सपोर्ट है। फोन में रियर फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर है और पावर देती है 3000 एमएएच की बैटरी।