Jio-Oppo मॉनसून ऑफर में मिलेगा 4,900 रुपये तक का फायदा




Reliance Jio ने गुरुवार को चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो के साथ साझेदारी में एक नए ऑफर का ऐलान किया। नए Jio Oppo Monsoon ऑफर के तहत, नया Oppo 4जी स्मार्टफोन खरीदने वाले इस टेलीकॉम कंपनी के सब्सक्राइबर 3.2 टीबी तक मुफ्त डेटा और 4,900 रुपये तक का फायदा पाएंगे। वैसे, इस ऑफर की कुछ तकनीकी बारीकियां हैं जिनपर गौर करना ज़रूरी है। Oppo-Jio ऑफर नए और पुराने जियो प्रीपेड सिम के साथ उपलब्ध है। लेकिन ऑफर का फायदा सिर्फ 198 रुपये और 298 रुपये वाले प्रीपेड पैक चुनने पर मिलेगा। बता दें कि जियो यूज़र 198 रुपये के पैक में हर दिन इस्तेमाल के लिए 2 जीबी 4जी डेटा पाते हैं और 299 रुपये वाले जियो रीचार्ज पैक में यही फायदा 3 जीबी हो जाता है। दोनों ही रीचार्ज पैक की वैधता 28 दिनों की है। 

इस ऑफर का आगाज़ 28 जून 2018 से हुआ है और यह 25 सितंबर 2018 तक चलेगा। इस ऑफर के साथ मिलने वाले फायदे की बात करें तो जियो यूज़र को 50 रुपये के 36 इंस्टेंट कैशबैक कूपन मिलेंगे। इस तरह से कैशबैक का फायदा 1,800 रुपये का हो जाएगा। इन वाउचर को Jio सब्सक्राइबर हर महीने रीचार्ज के दौरान इस्तेमाल में ला सकते हैं और ये 30 सितंबर 2021 तक वैध रहेंगे। इसके अलावा 1,800 रुपये तक की कैशबैक की राशि जियो मनी क्रेडिट के तौर पर मिलेगी। यह तीन किश्तों में दिया जाएगा, वो भी 13वें, 26वें और 39वें रीचार्ज के बाद। बता दें कि 299 रुपये वाले जियो पैक को चुनने पर 1,800 रुपये तक का जियो मनी क्रेडिट मिलेगा। वहीं, 198 रुपये के पैक के साथ 600 रुपये का क्रेडिट दिया जाएगा।



आखिर में MakeMyTrip की ओर से 1,300 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी मिलेगा जिसकी वैधता 31 मई 2018 तक की होगी। इस तरह से ऑफर में कुल 4,900 रुपये का फायदा हो जाएगा। मेकमायट्रिप की ओर से दो कूपन दिए जाएंगे। एक होटल बुकिंग का होगा और दूसरा घरेलू फ्लाइट बुकिंग का। कूपन यूज़र के अकाउंट में रीचार्ज करने के 48 घंटों के अंदर उपलब्ध हो जाएंगे। 

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, जियो का यह ऑफर सभी ओप्पो 4जी फोन के साथ उपलब्ध है, सिवाय Realme 1 के।

Previous
Next Post »