Xiaomi Mi A1 को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट मिलना बंद: रिपोर्ट





Xiaomi ने कुछ दिन पहले ही अपने Xiaomi Mi A1 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट ज़ारी किया था। अब ख़बर आई है कि कंपनी ने कोई जानकारी दिए बिना इस अपडेट को बंद करने का फैसला किया है। पता चला है कि मी ए1 के लिए ज़ारी किए गए एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट में कुछ कमियां थीं। दावा किया जा रहा था कि इस अपडेट के बाद एसएमएस की हिस्ट्री गायब हो जा रही है और फोन भी सेफ्टीनेट नहीं पास कर रहा था। याद रहे कि Xiaomi Mi A1 को सितंबर 2017 में एंड्रॉयड 7.1 नूगा के साथ रिलीज किया गया था। यह कंपनी का एक मात्र एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है। बीते सप्ताहांत ही इस फोन के लिए एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट ज़ारी किया गया था जो जून महीने के एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। रोलआउट के दौरान ही एसएमएस बग होने की बात सामने आई थी। अब कंपनी ने अपडेट बंद करने का फैसला किया है। 

जैसा कि हमने आपको बताया, शाओमी मी ए1 के लिए ज़ारी किया गया एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट इस फोन से एसएमएस हिस्ट्री को गायब कर दे रहा है। शाओमी ने यह कमी होने की बात मानी है। कंपनी ने अपडेट के ऐलान वाले पोस्ट पर एक मॉडरेटर के ज़रिए यह कमी होने की बात कही है। ट्विटर और मीयूआई फोरम के जरिए भी कुछ यूज़र ने इस कमी के बारे में बताया था। अपडेट मिलने के बाद जब यूज़र रीसेंट टैब से मैसेजेज़ ऐप को स्वाइप अप करते हैं तो यह कमी सामने आ जाती है। वहीं, दूसरी कमी के कारण सेफ्टीनेट भी फेल हो जाता है। SafetyNet मुख्य तौर पर एपीआई देता है जिसकी मदद से डेवलपर जांच सकते हैं कि स्मार्टफोन के साथ छेड़छाड़ हुई है या नहीं, कस्टम रॉम चलता है, या मालवेयर से ग्रसित है या नहीं।


XDA डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi ने ओटीए अपडेट बंद करने का फैसला किया है। संभवतः एसएमएस गायब करने वाले बग के कारण। दूसरी तरफ, सेफ्टीनेट की कमी को दूर किए जाने की खबर है। 

यह पहला मौका नहीं है कि जब Xiaomi का सामना ऐसी समस्या से हुआ है। इस साल जनवरी महीने में Xiaomi ने मी ए1 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट ज़ारी किया था। लेकिन कुछ दिनों बाद ही अपडेट को बंद कर दिया गया।

Previous
Next Post »