Samsung Galaxy On6 की बिक्री शुरू, यहां से खरीदें




हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy On6 की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। बता दें कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की अपनी वेबसाइट सैमसंग शॉप पर 14,490 रुपये में उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक इस फोन को ब्लैक और ब्लू रंग में खरीद  पाएंगे। Samsung Galaxy On6 की सबसे अहम खासियत सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है। इसके अलावा Samsung का यह फोन चैट ओवर वीडियो, सैमसंग मॉल और माय गैलेक्सी वीडियो जैसे फीचर के साथ आएगा।
 

Samsung Galaxy On6 की कीमत और लॉन्च ऑफर

Galaxy On6 को 14,490 रुपये में बेचा जा रहा है। गैलेक्सी ऑन6 खरीदने वाले ग्राहक 49 रुपये में फ्लिपकार्ट के मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान को चुन सकते हैं। इसके अलावा चुनिंदा बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड के साथ बिना ब्याज़ वाले ईएमआई का विकल्प भी है। Samsung Galaxy On6 खरीदने पर Jio सब्सक्राइबर 2,750 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक पाएंगे। इसके लिए 198 रुपये या 299 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज कराना होगा। इसके अलावा यूज़र को 198 रुपये या उससे महंगे प्लान से पहली चार बार रीचार्ज करवाने पर डबल डेटा का फायदा मिलेगा।
 

Samsung Galaxy On6 स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी ऑन6 में 5.6 इंच का एचडी+ सुपरएमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। एंड्रॉयड ओरियो पर चलने वाले इस फोन में सैमसंग के अपने एक्सीनॉस सीरीज़ प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। गैलेक्सी ऑन सीरीज़ का यह हैंडसेट 1.6 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर के साथ आता है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

अब बात कैमरा सेटअप की। फोन में एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। लाइव स्टीकर्स, स्टांप्स और फिल्टर्स जैसे फीचर रियर कैमरा का हिस्सा हैं। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। इसके साथ भी एक एलईडी फ्लैश मौज़ूद है और यह सेंसर भी एफ/1.9 अपर्चर वाला है। सेल्फी फोकस और ब्यूटी मोड की मदद से यूज़र बेहतर तस्वीरों की उम्मीद कर सकते हैं। सुरक्षा के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है और यूज़र फेस अनलॉक का भी मज़ा ले पाएंगे।

हैंडसेट में जान फूंकने का काम करती है 3000 एमएएच की बैटरी। फोन में 4जी वीओएलटीई जैसे आम कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

Previous
Next Post »