रिलायंस जियो को मजबूत चुनौती देने के मकसद से आइडिया सेल्युलर ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक प्लान को और भी फायदेमंद बना दिया है। खबर है कि Idea अपने इस प्लान के साथ सब्सक्राइबर को ज़्यादा डेटा दे रही है। यह रीचार्ज पैक 199 रुपये का है। अब यूज़र इस पैक में हर दिन इस्तेमाल के लिए 2 जीबी डेटा पाएंगे। पहले यूज़र को अन्य फायदों के साथ इस्तेमाल के लिए हर दिन 1.4 जीबी डेटा दिया जाता था। अपग्रेड होने बाद आइडिया का यह प्लान सीधे तौर पर Reliance Jio के 198 रुपये वाले प्लान को चुनौती देगा। गौर करने वाली बात है कि Idea का यह रीचार्ज पैक अभी चुनिंदा इलाकों में चुनिंदा यूज़र के लिए ही उपलब्ध है। उम्मीद है कि कंपनी इसे सभी यूज़र के लिए उपलब्ध कराएगी।
199 रुपये वाले नए प्लान के तहत, Idea अब यूज़र को इस्तेमाल के लिए 39.4 जीबी की जगह 56 जीबी दे रही है। यह जानकारी टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट में दी गई है। जैसा कि हमने आपको बताया, इस प्लान को चुनने वाले यूज़र 28 दिनों तक इस्तेमाल के लिए हर दिन 2 जीबी डेटा पाते हैं। ज़्यादा डेटा के अलावा सब्सक्राइबर इस प्लान में पुराने वाले फायदे पाते रहेंगे।
199 रुपये वाला प्लान चुनने पर आइडिया यूज़र को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन मुफ्त 100 एसएमएस मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि वॉयस कॉल की एक सीमा है। हर दिन सर्वाधिक 250 मिनट वॉयस कॉल किया जा सकता है और हर हफ्ते इसकी सीमा 1000 मिनट है। सीमा खत्म हो जाने के बाद यूज़र को फोन कॉल के लिए शुल्क देना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्लान अभी चुनिंदा आइडिया यूज़र के लिए है। बाकी यूज़र पहले की तरह 28 दिनों तक हर दिन 1.4 जीबी डेटा पाते रहेंगे। क्या आपको इस प्लान का फायदा मिलेगा? इसके लिए आप माय आइडिया ऐप या कंपनी की वेबसाइट पर जांच करें। गौर करने वाली बात है कि आइडिया चुनिंदा रीचार्ज पर कैशबैक और ईनाम दे रही है जिसमें 199 रुपये वाला यह प्लान भी शामिल है।
दूसरी तरफ, Reliance Jio अपने 198 रुपये वाले प्लान में हर दिन इस्तेमाल के लिए 2 जीबी डेटा देती है। Jio के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। डेटा के अलावा यूज़र अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 मुफ्त एसएमएस और कंपनी के सभी ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन पाते हैं।