Honor 10 GT लॉन्च, 8 जीबी रैम वाला यह फोन है जीपीयू टर्बो तकनीक से लैस





Huawei के हॉनर ब्रांड ने सोमवार को अपने फ्लगैशिप स्मार्टफोन Honor 10 के जीटी वेरिएंट को चीन में लॉन्च किया है। हॉनर 10 का यह वेरिएंट परफॉर्मेंस के लिए बना है। आम वेरिएंट से अंतर की बात करें तो हॉनर 10 जीटी 8 जीबी रैम के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में जीपीयू टर्बो टेक है। Honor का दावा है कि नई जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी से परफॉर्मेंस 60 फीसदी बेहतर हो जाएगी। इसके अलावा पावर की खपत 30 फीसदी कम होगी। Honor 10 GT ट्राइपॉड-फ्री नाइट मोड अपडेट के साथ आता है। इसके अलावा अन्य स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन मई में लॉन्च किए गए Honor 10 वाले ही हैं।

Honor की जीपीयू टर्बो तकनीक को हॉनर 10 के लिए अगस्त 2018 में सभी यूज़र के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। यह जानकारी कंपनी ने दी है। फिलहाल, Honor 10 के 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। इसकी बिक्री कंपनी के घरेलू मार्केट में 24 जुलाई को शुरू होगी। फोन आउट ऑफ बॉक्स जीपीयू टर्बो और नाइट मोड के साथ आएगा। चीन में GPU Turbo तकनीक हॉनर 10 के लिए 15 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। भारत में इस मॉडल को लाया जाएगा या नहीं, इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। भारत में Honor 10 के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। अगर नया वेरिएंट भारत आता है तो कीमत ज़्यादा होना तय है।

Honor 10 GT स्पेसिफिकेशन
रैम के अलावा हॉनर 10 जीटी के बाकी स्पेसिफिकेशन हॉनर 10 वाले ही हैं। Honor 10 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलता है। फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकन किरीन 970 प्रोसेसर है। कैमरे की बात करें तो Honor 10 में डुअल रियर कैमरे हैं। इसमें 24+16 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। डुअल कैमरा सेटअप को कंपनी ने - एआई कैमरा नाम दिया है।

Honor 10 की इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाना संभव नहीं होगा। पर्याप्त कनेक्टिविटी विकल्प के साथ हैंडसेट में हेडफोन जैक भी मिलेगा। Honor 10 को पावर देती है 3400 एमएएच की बैटरी। फोन का कुल वज़न है 153 ग्राम।

Previous
Next Post »