Xiaomi Redmi 6 Pro लॉन्च, इसमें है 19:9 डिस्प्ले और दो रियर कैमरे


Xiaomi Redmi 6 Pro स्मार्टफोन से रविवार शाम चीन में पर्दा उठ गया है। Xiaomi Redmi 6 Pro में कंपनी ने 5.84 इंच का डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरे, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4000 एमएएच की बैटरी दी है। इसके अलावा यूज़र को Xiaomi Redmi 6 Pro में मिलेगा फेस अनलॉक, वॉयस असिस्टेंट फीचर, आईफोन X जैसा नॉच। Xiaomi Redmi 6 Pro सीरीज़ का नॉच से लैस पहला हैंडसेट है। शाओमी ने इसके साथ ही लॉन्च किया है मी पैड 4 टैबलेट भी।
 

Xiaomi Redmi 6 Pro कीमत, रिलीज़ डेट

Xiaomi Redmi 6 Pro की शुरुआती कीमत  999 चीनी युआन (करीबन 10,400 रुपये) है। इसमें यूज़र को मिलेगा 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। वहीं, 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत है 1,199 चीनी युआन (करीब 12,500 रुपये)। अगर समान रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज को चुनते हैं तो चुकाने होंगे 1,299 चीनी युआन (करीब 13,600 रुपये)। इसकी सेल 26 जून सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। फोन को ब्लैक, ब्लू, गोल्ड, पिंक और लाल रंग वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
 

Xiaomi Redmi 6 Pro स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला शाओमी रेडमी 6 प्रो एंड्रॉयड आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें है 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें काम करता है ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड है 2 गीगाहर्ट्ज़। साथ देते हैं एड्रेनो 506 जीपीयू, 3 व 4 जीबी के रैम। 

Xiaomi Redmi 6 Pro में 12+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है, जो पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है, जो एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस होकर आता है।

Xiaomi Redmi 6 Pro में 32 जीबी और 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और हेडफोन जैक। Xiaomi Redmi 6 Pro को पावर देती है 4000 एमएएच की बैटरी। पर्याप्त सेंसर के साथ स्मार्टफोन का वज़न 178 ग्राम है।

Previous
Next Post »