Xiaomi Mi Pad 4 लॉन्च, जानें इस टैबलेट की सारी खासियतें


Xiaomi Mi Pad 4 में है 6000 एमएएच की बैटरी
Xiaomi Mi Pad 4 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस टैबलेट को शाओमी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 6 Pro के साथ पेश किया गया है। Mi Pad 4 के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं- वाई-फाई ऑनली और वाई-फाई + एलटीई ऑनली। इसमें 8 इंच का 16:10 डिस्प्ले है। जानकारी दी गई है कि इस डिस्प्ले पर यूज़र सिर्फ एक हाथ से काम कर सकते हैं। कंपनी ने टैबलेट में एआई फेस अनलॉक और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया है। फिलहाल, इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च करने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।
 
Xiaomi Mi Pad 4 कीमत
शाओमी पी पैड 4 की कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11.500 रुपये) से शुरू होती है। यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई वर्ज़न की कीमत है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई वर्ज़न की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,600 रुपये) है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वाई-फाई + एलटीई वाले वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,600 रुपये) है। यह ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।
 
Xiaomi Mi Pad 4 स्पेसिफिकेशन
शाओमी मी पैड 4 एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें 8 इंच का फुल-एचडी (1920x1200 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 283 पिक्सल प्रति इंच है। इस टैबलेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 3 जीबी या 4 जीबी रैम दिए गए हैं। 
टैबलेट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। टैबलेट में फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। कंपनी ने टैबलेट में एआई फेस अनलॉक फीचर होने की बात कही है। Mi Pad 4 की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी या 64 जीबी है। दोनों ही वेरिेएंट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं मौज़ूद है।
Xiaomi Mi Pad 4 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी-टाइप सी शामिल हैं। जीपीएस और ए-जीपीएस फीचर सिर्फ एलटीई वेरिएंट में उपलब्ध है। वाई-फाई ऑनली मॉडल में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर है। एलटीई वेरिएंट में इन सारे सेंसर के अलावा डिजिटल कंपास है। इसमें 6000 एमएएच की बैटरी है। टैबलेट का डाइमेंशन 200.2x120.3x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 342.5 ग्राम।
Previous
Next Post »