हातसूने मीकू, एनिमेशन से बनी एक वचुर्अल आइडल है जो पूर्वी एशियाई देशों में बेहद ही लोकप्रिय है। लोकप्रियता का अंदाज़ा ऐसे लगाइए कि इस कैरेक्टर की 10वीं सालगिरह पर Xiaomi Mi 6X का नया वेरिएंट लाया गया है जिसका नाम है Mi 6X Hatsune Miku Limited Edition। इस वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन आम मी 6एक्स वाले ही हैं। लेकिन यह कस्टम डिज़ाइन और एक गिफ्ट बॉक्स के साथ आता है। बॉक्स में यूज़र को 10000 एमएएच का पावर बैंक, एक टीपीयू बैक कवर और मेटालिक कलेक्टर्स कार्ड मिलेगा। यह पहला मौका नहीं है जब शाओमी ने यह लिमिटेड एडिशन फोन पेश किया है। Xiaomi ने बीते साल Redmi Note 4X Hatsune Miku Limited Edition को लॉन्च किया था।
दूसरी तरफ, Xiaomi Mi 6X को ग्लोबल मार्केट में Xiaomi Mi A2 के नाम से पेश किए जाने की उम्मीद है। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित एंड्रॉयड वन फोन होगा।
Xiaomi Mi 6X Hatsune Miku Limited Edition की कीमत
स्मार्टफोन के हातसूने मीकू एडिशन की कीमत 2,099 चीनी युआन (करीब 21,900 रुपये) है। इसे चीन में बेचा जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि मी 6एक्स हातसूने मीकू लिमिटेड एडिशन का सिर्फ 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। शाओमी मी6एक्स के आम वेरिएंट की इसकी कीमत 300 चीनी युआन (करीब 3,100 रुपये) ज़्यादा है।
शाओमी मी 6एक्स हातसूने मीकू एडिशन लिमिटेड एडिशन स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Mi 6X Hatsune Miku Limited Edition के स्पेसिफिकेशन रेगुलर वेरिएंट वाले ही हैं। याद रहे कि Xiaomi Mi 6X में 5.99 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। यह पतले बॉर्डर से लैस है। डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.5 सॉफ्टवेयर पर चलेगा। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया है कि यूज़र के पास 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज में से चुनने का विकल्प होगा।
इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत कैमरे हैं जो बेहतर फोटोग्राफी के लिए एआई इंटिग्रेशन के साथ आते हैं। Xiaomi Mi 6X का सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल के Sony IMX376 सेंसर से लैस है। यह एफ/1.75 अपर्चर वाला सेंसर है। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स486 सेंसर है। दूसरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। शाओमी मी 6एक्स की बैटरी 3010 एमएएच की है और यह क्विकचार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।