Moto E5, Moto E5 Plus को जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद





लेनोवो के मोटोरोला ब्रांड ने इस साल अप्रैल में प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट आयोजित किया था। इस दौरान कंपनी ने अपनी मोटो जी6 और मोटो ई5 सीरीज़ के नए हैंडसेट मार्केट में उतारे थे। Moto G6 Play और Moto G6 तो भारतीय मार्केट में लाए जा चुके हैं, पर कंपनी ने अब तक Moto E5 रेंज को लेकर चुप्पी बनाए रखी थी। लेकिन हाल ही में Motorola India ने बैटरी से संबंधित दो वीडियो टीज़र जारी किए हैं जो इस सीरीज़ के हैंडसेट की ओर इशारा है। इन वीडियो टीज़र को मोटोरोला इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया था। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी मोटो ई5 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में सिर्फ Moto E5 और Moto E5 Plus लॉन्च हो पाएंगे, क्योंकि Moto E5 Play सिर्फ अमेरिकी मार्केट के लिए बनाया गया है। 

दोनों ही टीज़र को इस हफ्ते ही लाइव किया गया था। इनमें बैटरी से होने वाली परेशानी को कम करने की बात कही गई है जिसे भारतीय मार्केट में मोटो ई5 को जल्द ही लॉन्च किए जाने के इशारे के तौर पर देखा जा सकता है। याद रहे कि Moto E5 Plus में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जबकि मोटो ई5 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। लॉन्च के वक्त Moto E5 की कीमत 149 यूरो (करीब 11,900 रुपये) और Moto E5 Plus की कीमत 169 यूरो (करीब 13,500 रुपये) बताई गई थी। भारत में इन फोन की कीमत और लॉन्च की तारीख को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। गौर करने वाली बात है कि Motorola ने हाल ही मोटो जी6 सीरीज़ को एंड्रॉयड पी अपडेट देने की पुष्टि की थी। लेकिन मोटो ई5 को लेकर ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है।
 

Moto E5, Moto E5 Plus स्पेसिफिकेशन

मोटो ई5 प्लस की बात करें तो यह मोटो ई5 के मुकाबले बेहतर हार्डवेयर से लैस है। सिंगल सिम वाले इस हैंडसेट में 6 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। रिजॉल्यूशन एचडी प्लस दिया गया है। फोन को पावर देती है 5000 एमएएच की बैटरी, जो टर्बोचार्ज सपोर्ट के साथ आती है। दावा किया गया है कि 15 मिनट में फोन 6 घंटे काम करने लायक चार्ज हो जाएगा। फोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है, जिसकी जुगलबंदी में दिए गए हैं 3 जीबी रैम। पानी व अन्य तरल पदार्थों से सुरक्षा के लिए इसमें स्प्लैश रेसिस्टेंट कोटिंग दी गई है।



स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल कैमरा है, जो एफ/2.0 अपर्चर से लैस होकर आया है। इसमें लेज़र ऑटोफोकस और फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स फीचर है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। Moto E5 Plus 32 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन 4 रंग विकल्प - ब्लैक, मिनर ब्लू, फ्लैश ग्रे, फाइन गोल्ड में आया है। हैंडसेट का वज़न 200 ग्राम है। 

Moto E5 में 5.7 इंच का डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिस्प्ले एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला है। फोन में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर काम करता है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। इसमें 2 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन को पावर देती है 4000 एमएएच होगी। इसमें 13 मेगापिक्सल का एफ/2.0 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है।

Previous
Next Post »